गौ तस्करी की सुचना पर #विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं #पुलिस मोके पर पहुँची
गौ तस्करी की सुचना पर #विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं #पुलिस मोके पर पहुँची गोवंश लाने वाले #व्यक्तियों की #पुलिस कर रही जांच #बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग बैलों को बैतूल जिले एवं महाराष्ट्र के गोवंश तस्करों को बेचने का लगाया बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप
आज – * बजरंग दल के जिला गौरक्षा प्रमुख जस्सी पंडित को सुचना प्राप्त हुई थी की कुछ अज्ञात व्यक्तियों व्दारा 11 से अधिक बैलों को बैल गाड़ियों से बाँधकर जंगल के रास्ते आमला क्षेत्र के ग्राम छावल रेणुका धाम मंदीर के मेला ग्राउंड ले गए हैं जिसकी सुचना तत्काल संगठन बैलों को हकेल रहें लोगों पर नज़र बनाए रखी गई बजरंग दल जिला गौरक्षा प्रमुख जस्सी पंडित ने बैलों की तस्करी की सुचना के आधार पर बैतूल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री कमला जोशी को दी गई तत्काल उनके
निर्देश पर आमला थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर मौके पर पहुँचे और बैलों को हकेल
कर लेकर आने वाले सारे व्यक्तियों की जाँच की गई
प्रखंड सुरक्षा प्रमुख विजय यादव ने कहा की पुलिस विभाग ने बैलों को हकेल कर लाने वाले व्यक्ति को बैलों को आगे ना ले जाने की हिदायत देते हुए बैलों को सुरक्षित सुरभि गौशाला गाँव कोंडर खापा में पहुंचया गया पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है गोवंश कहाँ से ख़रीद कर लाए गए अन्य बैलों को कहाँ और इन व्यक्तियों को बेचे गए अन्य बचे हुए बेलों को किन लोगों को बेचने की कोशिश की गई सारे विषयों पर जाँच कर रही है सुचना पर #बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने की माँग पुलिस से की गई है
उपस्थित -जस्सी पंडित बजरंग दल जिला गौरक्षा प्रमुख
विजय यादव प्रखंड सुरक्षा प्रमुख
प्रखर सोनपुरे प्रखंड बल उपासना प्रमुख
संजय यादव प्रखंड गौरक्षा प्रमुख विजय यादव कमलेश मतलाने राजवीर दीक्षित सुधीर अंकित वायकर दुग्गू राठौर अंशुमान सोलंकी







