सारनी।जल आवर्धन योजना के तहत 4000 रुपए के विरोध में सोमवार कांग्रेस ने एक बड़ा प्रदर्शन करते हुए हज़ारों की संख्या में लोगों को एकजुट किया और नगरपालिका का घेराव कर 4000 रुपये माफ़ी की मांग करते हुए तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।कांग्रेस के प्रदर्शन में बैतूल कांग्रेस के प्रभारी सुनील उइके ने नेतृत्व किया और कहा की नगरपालिका प्रशासन के द्वारा खुलेआम अवैध वसूली कर रही है और कांग्रेस नेताओं पर प्रशासन के द्वारा दबाओ बनाया जा रहा है।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव समीर ख़ान ने कहा कि अगर नगरपालिका प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को नहीं माना गया तो
कांग्रेस इस आंदोलन को और बड़ा करेगी।कांग्रेस के आमला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज मालवे में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आमला नगरपालिका ने जल आवर्धन योजना के तहत कोई राशि नहीं ली गई।कांग्रेस ने कहा कि जल आवर्धन योजना का हम विरोध नहीं कर रहे लेकिन इस योजना की आड़ में नगरपालिका द्वारा अनावश्यक तौर पर अवैध वसूली की जा रहीं हैं हम इसका विरोध कर रहे हैं।कांग्रेस की लगभाग 8 दिनों तक चली क्रमिक भूक हड़ताल को कल सुनील उइके ने भूक हड़ताल पर बैठे नितिन राजपूत,अमीन खान और सूर्या को जूस
पिलाकर अनशन को समाप्त किया।आंदोलन के कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी मो इलियास ने किया।अदोलन में मुख्य रूप से नेहरू राजपूत,प्रदीप नागले,महेंद्र भारती,मो ताहिर,विक्की सिंह,पंचू ख़ान,पिंटीस नागले,तिरुपति अरोलु,बटेश्वर भारती,रोहन सिंह ठाकुर,वसीम ख़ान,चंद्रा सोनेकर,अनिता बेलवंशी,हरिता पाल,रेखा भलावी,वर्षा पवार,प्रवीन पाल,







