शा.हायर.सेकेंडरी स्कूल सिंगोट और कृष्णा अकादमी सिंगोट की छात्र और छात्राओं के बीच वॉलीबॉल स्पर्धा आयोजित

नगर के ग्राम सिंगोट में निजी शैक्षणिक संस्था कृष्णा अकादमी में दिनांक 29/11/2025 को शासन द्वारा चलाए जा रहे सांसद खेल महोत्सव के क्रम में शा.हायर.सेकेंडरी स्कूल सिंगोट और कृष्णा अकादमी सिंगोट की छात्र और छात्राओं के बीच वॉलीबॉल स्पर्धा आयोजित की गई ।

दोनों ही संस्थाओं के विद्यार्थियों ने अपनी खेल की प्रतिभा का प्रमाण देते हुए इस प्रतिस्पर्धा में अपनी पूरी गर्मजोशी के साथ खेल का प्रदर्शन किया। मेजबानी संस्था कृष्णा अकादमी के छात्रों की टीम ने विजय प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया तथा शासकीय संस्था के छात्रों को रनर अप स्वरूप दूसरा स्थान मिला , वही शासकीय संस्था की छात्राओं ने पहला स्थान प्राप्त किया और दूसरे स्थान पर मेजबानी संस्था की छात्राओं की टीम रही। इस विशेष उपलक्ष्य पर शासकीय विद्यालय से अतिथि के रूप में माननीय आसिफ कुरैशी, अंकित तिरोले, जयश्री गोरे, सुमन त्रिपाठी एवं शैलेश दामोदर उपस्थित हुए तथा मेजबानी संस्था के खेल शिक्षक अमित जांगिड़ मैच रेफरी के रूप में रहे तथा टेबल रेफरी के रूप में राम चौरे रहे साथ ही मेजबानी संस्था के सभी अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी इस प्रतियोगिता के दर्शक के रूप में उपस्थित हुए ।

संस्था प्राचार्य श्रीमती कादंबरी थॉमस जी ने अतिथियों का स्वागत किया। माननीय प्राचार्य और अतिथियों द्वारा संस्था खिलाड़ियों तथा अन्य विद्यार्थियों को युवाओं के जीवन में खेल के महत्व को समझाते हुए वक्तव्य दिया साथ ही संस्था के खेल शिक्षकों को विद्यार्थियों को अधिक से अधिक जोश और सकारात्मकता के साथ खेल से जोड़ने की बात कही और ट्रॉफी वितरण किया गया।