बालाजी कि आतिशी पारी कि बदौलत रेड डायमंड बना विजेता।

 

हाई स्कूल प्रीमियम लीग का खिताब किया अपने नाम।

बालाजी उर्फ राहुल सिन्दूर ने फाइनल में खेली आतिशी पारी 22 बॉल में 11 छक्कों के साथ जड़े 89 रन।

सारनी : हाई स्कूल क्रिकेट ग्राउंड सारनी का बेहद खुबसूरत मैदान रविवार 30 नवंबर पुरी तरह रोमांचित क्रिकेट या यूं कहे रेड डायमंड के बालाजी के नाम रहा तो कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा।
कहते है जीत का जज्बा तब और बढ़ जाता है तब आप हारते हो, और उस हार के बाद जब जीत मिलती है तो उसका मजा दोगुना हो जाता है, कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को हाई स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर देखने को मिला जब दो शुरुआती झटकों के बाद रेड डायमंड सारनी तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची

तो उसने इसे मौके को लपक,धमाडे लॉयंस को पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिए यहां उसका मुकाबला लीग मुकाबलों के 4 मैच जीतकर सीधे फाइनल में पहुंची प्रतियोगिता कि सर्वश्रेष्ठ टीम सतपुड़ा टाइगर से था, परन्तु लगता है बालाजी इस मुकाबले के इंतजार कर रहे थे अपना श्रेष्ठ अपनी टीम को देने के लिए और उनकी यह इच्छा टॉस जीतते ही मानो पुरी हो गई,उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते निर्णय किया जिसका वह इंतजार कर ही रहे थे, फिर दर्शकों को वह रोमांच क्रिकेट के देखने को मिला जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी बालाजी ने मैदान पर आते ही रोमांच पैदा कर दिया,सतपुड़ा टाइगर के हर गेंदबाज मानो बालाजी काली की अवतार ले टूटे पड़े और 22 गेंदों में 11 छक्कों की साथ ताबड़तोड़ 89 रन बनाकर मैदान ने चहुओर रनों कि बौछार कर दी

जिसकी बदौलत रेड डायमंड निर्धारित 10 ओवर में 180 रन बनाकर पहले ही मनोवैज्ञानिक रुप से अबतक प्रतियोगिता में अपराजित टीम सतपुड़ा टाइगर पर जीत बना चुकी थी,और हुआ भी यही इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सतपुड़ा टाइगर कि टीम प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रवि कौशिक को छोड़ ताश के पत्तों कि भांति महज 98 रन पर ढह गई और रेड डायमंड ने 82 रनों के बड़े अन्तर से विजय हासिल कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। बालाजी कि बेहतरीन बल्लेबाजी पर थाबीराम डोंगरे द्वारा उन्हें 500 रुपए नकद राशि प्रदान की गई।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले पर उपस्थित अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,कांग्रेस कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष विक्की सिंह,विधायक प्रतिनिधी भीम बहादुर थापा, युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव सन्नी ऐरोलू,मंडल उपाध्यक्ष मुकेश यादव,हेमंत धोटे,शिक्षक सुनील चौधरी,पत्रकार संघ महासचिव अब्दुल रेहमान,वरिष्ठ खिलाड़ी काशीराम चौकीकर,मिंटू राजपुत, संदीप डोंगरे,मुजफ्फर खान,सोनू सिंह,हसीन हैदर,शफाज खान, हितेंद्र सिंदूर,अक्षय जोशी इत्यादि ने विजेता टीम को 11 हजार रुपया नकद व ट्रॉफी,उप विजेता टीम को 5000 रुपया नकद व ट्रॉफी तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रवि कौशिक,मेन ऑफ द मैच बालाजी,सार्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक मनीष चंद्रवंशी,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लखबीर डोंगरे,उदयीमान खिलाड़ी व बेहतरीन कैच हेतु हर्ष पाल को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने हाई स्कूल क्रिकेट समिति द्वारा कराई गई बेहतरीन प्रतियोगिता कि प्रशंसा कर इस मैदान का दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भाजपा कांग्रेस के सामुहिक प्रयास से नपा प्रशासन व तापगृह प्रबंधन से वार्तालाप कर कायाकल्प किए जाने का आश्वाशन खेलप्रेमियों को दिया।