आशीष उघड़े जिला बैतूल (भौंरा)। क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. पाटनकर परिवार के सदस्य डॉ. आनंद पाटनकर ने एमडी मेडिसिन परीक्षा में सफलता अर्जित कर भौंरा क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। वे भौंरा निवासी डॉ. महेश पाटनकर के बड़े पुत्र तथा डॉ. संजय पाटनकर के भतीजे हैं। डॉ. आनंद की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में, बल्कि संपूर्ण क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है। क्षेत्रीय जनों, समाजसेवियों और मित्रों ने उन्हें विभिन्न माध्यमों से शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। लोगों का कहना है कि डॉ. आनंद की सफलता चिकित्सा सेवा क्षेत्र में पाटनकर परिवार की निरंतर निष्ठा और परिश्रम का परिणाम है। भौंरा क्षेत्र में पाटनकर परिवार लंबे समय से चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहा है।
डॉ. महेश पाटनकर और डॉ. संजय पाटनकर ने वर्षों से ग्रामीण अंचलों में आमजन को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। अब परिवार की नई पीढ़ी में डॉ. आनंद की सफलता से लोगों में यह विश्वास और मजबूत हुआ है कि क्षेत्र को आगे भी बेहतर चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलता रहेगा।डॉ. आनंद पाटनकर की सफलता पर स्थानीय चिकित्सक समुदाय, समाजसेवी संगठनों एवं नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।







