केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार और विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने किया , क्षेत्र के कई गांवों को मिलेगा लाभ
शाहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जनहितैषी योजनाओं के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत कुंडी के अंतर्गत ग्राम बांकाखोदरी में विकास कार्यों की एक नई श्रृंखला की शुरुआत हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद दुर्गादास उइके तथा क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने संयुक्त रूप से 444.95 लाख रुपए की लागत से बनने वाले चिखलदा खुर्द–कुंडी–कुसमरी तवा पहुंच मार्ग तथा 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत पूजन-अर्चन कर भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंह धुर्वे, सूर्यकांत सोनी, सरपंच वीरेंद्र उइके, मंडल अध्यक्ष नीतू गुप्ता, नवील वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
विधायक ने कहा यह सड़क ग्रामीण जीवन में गति लाएगी
क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने अपने संबोधन में कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य उनके निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण विकास के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। कुंडी, बांकाखोदरी, पतौवापुरा, चिखलदा खुर्द, कुसमरी तवा एवं आसपास के अन्य ग्रामों के लोग अब बेहतर सड़क सुविधा से जुड़ जाएंगे। इस मार्ग के निर्माण से जहां परिवहन सुगम होगा, वहीं किसानों को अपने कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में भी आसानी होगी। बच्चों को शिक्षा संस्थानों तक पहुंचने में सुविधा होगी और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगी। विधायक ने कहा कि यह विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की नीतियों का प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिनके नेतृत्व में गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंच रही है।
सांसद दुर्गादास उइके बोले,विकास की गंगा गांवों तक बहाने का संकल्प
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गांव विकास की दौड़ में पीछे न रह जाए। उन्होंने कहा यह सड़क सिर्फ पत्थर और डामर का मार्ग नहीं, बल्कि यह ग्रामीणों के जीवन में परिवर्तन का प्रतीक है। इस सड़क से लोगों का सफर आसान होगा, व्यापार और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। इसी प्रकार सामुदायिक भवन ग्रामीण एकता और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने कहा जनता के हित में सरकार तत्पर
भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें हर क्षेत्र में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दे रही हैं। उन्होंने कहा कि विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके और सांसद दुर्गादास उइके के प्रयासों से शाहपुर विधानसभा का स्वरूप तेजी से बदल रहा है।
कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत कुंडी के सरपंच वीरेंद्र उइके ने कहा कि वर्षों से ग्रामीणों की जो मांग थी, वह अब पूरी हो रही है। सड़क निर्माण और सामुदायिक भवन से ग्रामीणों को न केवल आवागमन की सुविधा मिलेगी बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक बड़ा मंच भी प्राप्त होगा। उन्होंने सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।







