भाजपा जिला अध्यक्ष ने अमर शहीद मदनलाल अहाके के बलिदान दिवस पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

 

“”नक्सली मुठभेड़ में हुए थे शहीद

(घोड़ाडोंगरी) 27 नवंबर 2013 को छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्राम दुल्हारा के निवासी अमर शहीद मदनलाल अहाके के बलिदान दिवस पर घोड़ाडोंगरी में सतपुड़ा स्कूल में उनकी प्रतिमा पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पंवार ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय,प्रदेश मंत्री दीपक उइके,प्रशांत गावंडे ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया
ज्ञात हो वीर शहीद मदन लाल अहाके ने अपनी हायर सेकेंडरी की शिक्षा सतपुड़ा स्कूल घोड़ाडोंगरी में ही पूर्ण की थी

शहीद मदन लाल अहाके घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के आदिवासी अंचल ग्राम दुल्हारा के निवासी थे श्री मदन लाल अहाके को देश सेवा में वीरगति को प्राप्त होने के उपरांत वीरता के लिए पुलिस पदक के लिए भी सम्मानित किया गया है श्रद्धासुमन करते समय आभाष मिश्रा,नरेंद्र उइके,विकास सोनी,अनिल उईके,राम सिंग गोहै,कमल मर्सकोले, जतिन आहूजा,योगेश पंवार,यश हनोते,पंकज नागवंशी,गुलशन अकोले,रामनाथ यादव,सतीश तुमदाम,देवीप्रसाद जायसवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे