लाडो का प्रथम ग्रह प्रवेश धूमधाम से किया और फिर हुआ अनिल का सम्मान

*बेटी बचाओ पढ़ाओ के नारे को कर रहे बुलंद*
बैतूल :- बेटी के नाम घर की पहचान अभियान सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इस अभियान का उद्देश्य समाज में बेटियों की पहचान हो उसका सम्मान लाडो फाउंडेशन के संस्थापक अनिल यादव का यह प्रयास जारी रखते हुऐ आज राम नगर निवासी गोपाल बर्डे की पत्नी ज्योति बर्डे ने सुन्दर कन्या को जन्मदिन दिया जिसका लाडो फाउंडेशन टीम ने धूम धाम से पटाखों एवं बेंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया. बर्डे परिवार में ख़ुशी का माहौल बन गया आसपास के लोग भी ख़ुशी में शामिल हुऐ.
*और मिला सम्मान*
प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जनरलिस्ट राष्ट्रीय प्रेस दिवस एवं राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में लाडो फाउंडेशन के संस्थापक श्री अनिल यादव को बेटियों के सम्मान एवं बेटियों की पहचान देने और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद करने जैसे स्वछता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष pcwj एडवोकेट.डॉ खालिद कैस जी

प्रदेश अध्यक्ष pcwj श्री शरद मिश्रा जी जिला अध्यक्ष pcwj इरसाद खान एवं समस्त बहार से आये पत्रकार बन्धुओ की उपस्थिति में अनिल यादव को सम्मानित किया इस मौके पर उपस्थित 75 कदम की टीम और माँ शारदा समिति की टीम ने और इस्ट मित्रो ने बधाई दी,!