स्वर्गीय एल टी सुब्बू इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता अंडर 22 ट्रॉफी पर बैतूल का कब्जा

स्वर्गीय एल टी सुब्बू इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता अंडर 22 ट्रॉफी पर बैतूल का कब्जा l

फाइनल मुकाबले में बैतूल के आदर्श और पार्थिव को मेन ऑफ द मैच चुना गया।

आशीष उघड़े जिला नर्मदापुरम। नर्मदापुरम एमपीसीए ग्राउंड पर इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर -22 प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बैतूल ने 197 रनों जीता। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि फाइनल मुकाबले में बैतूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 389 रनों पर पारी घोषित कर नर्मदापुरम की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया बल्लेबाजी करते हुए नर्मदापुरम की टीम 192 रनों पर ऑल आउट हो गई ओर मुकाबला बैतूल ने 197 रनों से जीत लिया । देवांश यदुवंशी 66 रन के अलावा नर्मदापुरम का कोई भी बल्लेबाज बड़े रन नहीं बना सका।

बैतूल के गेंदबाज पार्थिव ने 7 विकेट लेकर मुकाबला एक तरफा कर दिया।फाइनल मुकाबले में बैतूल के आदर्श और पार्थिव को संयुक्त मेन ऑफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि एमपीसीए मैनेजिंग कमेटी सदस्य अनुराग मिश्रा ने बच्चों को संबोधित कर बताया कि प्रतियोगिता में कुल 2424 रन बने जिसमें एक दोहरा शतक सहित तीन शतक शामिल है, उन खिलाड़ियों को भी ऐसी बैटिंग पिच पर रन बनाना आना चाहिए। साथ ही विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी। विशेष अतिथि कुलभूषण मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों को तेजी से बढ़ते हुए क्रिकेट के साथ इतनी मेहनत करना चाहिए। अनिल दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि हर खिलाड़ी को अपने खेल को कैसे बेहतर किया जा सकता है

,उस पर मंथन करना चाहिए । समापन के अवसर पर राजेश चौरे,संजय नाफडे ,कुलभूषण मिश्रा,मनोहर बिल्थरिया, संजय हुदार,शफीक खान,सुनील कालोसिया,शैलेन्द्र पवार सहित अभिभावक मौजूद थे। मैच में अंपायर नितेश राजपूत और विष्णु बौरासी एवं स्कोरर मनोहर बिल्थरिया रहे।