आशीष उघड़े जिला बैतूल (सारनी) । संस्था प्राचार्य सिस्टर अनुजा किरण एवं वरिष्ठ शिक्षक एम एस कुरैशी से प्राप्त जानकारी अनुसार लिटिल फ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल पाथाखेड़ा की कक्षा 12वीं की छात्रा प्रतिभा प्रजापति का चयन राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
जिसमें राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 26 से 30 नवंबर 19 वर्ष बालिका वर्ग भिवानी, हरियाणा में आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु प्री नेशनल कोचिंग का आयोजन 19नवंबर से मध्य प्रदेश के सागर में किया गया है। खेल शिक्षक आकाश भालेकर से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतिभा प्रजापति 19 वर्ष आयु वर्ग में एथलेटिक्स में लंबी कूद एवं त्रिकूद में राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने के लिए रवाना हो गयी हैं। राष्ट्रीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयनित होने पर छात्रों को खेल शिक्षक आकाश भालेकर, स्कूल प्रबंधन, संस्था प्रमुख सिस्टर मेरी सिलीन एवं समस्त स्टाफ की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।







