स्वर्गीय एल टी सुब्बू स्मृति अंडर-22 प्रतियोगिता में दूसरा मुकाबला बैतूल और हरदा के मध्य l
आशीष उघड़े जिला नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अंडर-22 स्वर्गीय श्री एल टी सुब्बू ट्रॉफी में दूसरा मुकाबला बैतूल और हरदा के मध्य खेला जा रहा है संभाग के मानसेवी सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि दूसरे मुकाबले में बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिल के शानदार दोहरे शतक 208 रन नाबाद की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 362 रन 8 विकेट खोकर बना लिए हैं मैच में बैतूल के अन्य बल्लेबाज में शिखर देशमुख ने साहिल का साथ
निभाते हुए 70 रनों की और लक्ष्य ने 21 रनों की पारी खेली। हरदा की ओर से अनिमेष वर्मा ने 4 विकेट एवं वंश 2 विकेट और ध्रुव ने एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे जबकि एक विकेट रन आउट हुआ। मैच में अंपायर ब्रजेश यादव और उत्तम रघुवंशी एवं स्कोरर दिनेश वर्मा रहे। मैच में अनुराग मिश्रा सिलेक्टर संजय नाफडे,मनोहर बिल्थरिया,सुनील कालोसिया,नितेश राजपूत सहित ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे।







