विकासखंड के आमला नेशनल पब्लिक इंग्लिश स्कूल मोरखा में शुक्रवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र के सम्मुख शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नितेश साहू एवं शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक गजेन्द्र रघुवंशी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते कहां कि पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे। जिन्हे बच्चों से बहुत स्नेह था, उन्होंने अपना जन्मदिन बच्चों को समर्पित किया था, तभी से उनका जन्मदिन प्रतिवर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आदिवासी गीतों पर
नृत्य प्रस्तुत किया एवं बाल मेला के तहत अपने हाथों से बनाए विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए।जिसका स्कूली बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने आनंद लिया।इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नितेश साहू,प्रभारी प्रधान पाठक गजेन्द्र रघुवंशी शिक्षिका रत्ना साहू, कल्पना साहू, योगिता साहू, नविता साहू नविता साहू,स्मिता रघुवंशी उमा पाल और पालकगण आदि उपस्थित थे।







