*जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्व. विजय कुमार खंडेलवाल जी की पुण्यतिथि मनाई:-*

*जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्व. विजय कुमार खंडेलवाल जी की पुण्यतिथि मनाई:-*

स्व० विजय कुमार खण्डेलवाल जी की स्मृति राज्यस्तरिय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभांरभ 11 जनवरी से

सारनी। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब द्वारा बैतूल जिले के विकास पुरुष स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की पुण्यतिथि मनाई गई एव उनकी पुण्यतिथी पर बच्चो को टेनिस बॉल वितरण किया गया ! इस अवसर पर जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक रंजीत सिंह ने कहा कि बैतूल जिले की राजनीति में अपराजेय योद्धा एवं बैतूल जिले के विकास पुरुष स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी राजनीति में सुचिता एवं विकास के लिए जाने जाते हैं, स्वर्गीय खण्डेलवाल बैतूल संसदीय क्षेत्र से चार बार सांसद निर्वाचित हुए पिछड़े और आदिवासी क्षेत्र में उन्होंने कई जन हितैषी विकास कार्यों की नींव रखी उन्हीं की स्मृति में जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब द्वारा पिछले 15 वर्षों से राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट

प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें 12 राज्यों के 16 सौ से ज्यादा खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हैं। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड से सैकड़ों पुरानी यादें जुड़ी है इसीलिए ग्राउंड का जीर्णोद्धार भी नगर पालिका द्वारा किया गया स्व०विजय कुमार खंडेलवाल स्मृति में 11 जनवरी से राज्यस्तरिय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारभ होने जा रहा है इसका समापन 26 जनवरी को होगा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनादेश स्पोर्ट्स क्लब के रंजीत सिह,जीपी सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार, नन्हे सिह, भीम बहादूर थापा, पीके सिंह, योगेश बर्डे,, दिलीप झोड़, संदीप झपाटे, रविन्द्र पान्से, प्रकाश डेहरीया, धमेन्द्र राय, सुखराम वर्मा, राकेश रघुवंशी, राजा गोहे, सुनील सिह, नारायण खातरकर, शैलेष ठाकूर, अमीत अग्रवाल, हेमंत साहू, मिन्टू राय, सुभाष चौरसिया, अमर सिंह राणा, रमेश पवार एवं जनादेश स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यगण उपस्थित है।