अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा मनाया गया बाल दिवस

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा मनाया गया बाल दिवस

14 नवंबर को सारनी बेलोंड के छात्रावास एवं शाला में छात्र और छात्राओं के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की पूरी टीम ने मनाया बाल दिवस ।।

पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म उत्सव पर बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान और उसके चेहरे खिले:- जिला अध्यक्ष सतीश बौरासी

सारणी। संगठन द्वारा सर्वप्रथम बच्चों ने भारत माता की जय कार लगाई और चाचा नेहरू अमर रहे के नारे बच्चों ने पूरी ऊर्जा के साथ लगाएं।
फिर बच्चों को चॉकलेट वितरण की गई, उसके पश्चात कापी और पेन बांटे गए और चाचा नेहरू के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई ।
जिसमें की बच्चों ने बताया की बाल दिवस पर हम चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर मानते हैं और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे।
चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्रेम करते थे और बच्चों के साथ खूब खेलते थे इसीलिए उनके जन्म दिवस को हम बाल दिवस के रूप में मनाते हैं सारनी के फेडरेशन स्कूल में बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई और उत्साह से मनाया गया बाल दिवस और वही बेलोंड के शासकीय माध्यमिक शाला में भी बच्चों को पेन और चॉकलेट और काफी विस्तृत किए गए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष

सतीश बौरासी ,जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, वीरेंद्र सोनारे , जिला मंत्री राकेश सोनी , जिला वरिष्ठ सचिव कृष्णा साहू ,जिला उप संगठन मंत्री,यमल शर्मा, जिला संयुक्त सचिव, पवन चौरसिया ,आकेश महोबे, हरि शंकर ठाकुर, और शिक्षक भूमरकर ,मंदफुल टेम्रवार,हेमलता डडॉरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।।