मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जिला कार्यकारिणी की बैठक मे मंयक भार्गव व शैलेष चौधरी का सम्मान किया

पत्रकारिता निष्पक्ष ईमानदारी और विश्वास के काबिल होना चाहिए- मंयक भार्गव

कौन बनेगा करोड़पति मे उनके जाने का वर्षो पुराना सपना अब जाकर सच हुआ- शैलेष चौधरी

 

 

बैतूल/ सारनी- बैतूल जिले में उपलब्धियां और प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है । मेहनत लगन और सपनों पर विश्वास अगर सच्चा हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं रहती ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हमारे अपने जिले की दो प्रतिभाओं मयंक भार्गव और शैलेश चौधरी ने।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं सभी पत्रकार साथियों ने बैतूल सर्किट हाउस मे मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई बैतूल के पूर्व अध्यक्ष, दैनिक राष्ट्रीय जनादेश के प्रधान संपादक, इंडिया टीवी, पीटीआई भाषा, वरिष्ठ पत्रकार, विचारक एवं राजनीतिक समीक्षक मयंक भार्गव जी को पत्रकारिता में पीएचडी अवार्ड मिलने पर एवं कौन बनेगा करोड़पति में सारनी के वरिष्ठ पत्रकार श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य शैलेश चौधरी जी शामिल होकर 15 लाख रुपए के विजेता बनने पर सम्मान किया ।

उनकी इस उपलब्धि पर जिले भर में खुशी की लहर है निरंतर प्रयास और सकारात्मक सोच का यह उदाहरण लोगों के लिए प्रेरणा का सबब बनेगा । मयंक भार्गव जी ने अपने उद्बोधन में पत्रकारिता के विषय में कहा कि आज के संदर्भ में पत्रकारिता निष्पक्ष ईमानदारी और विश्वास के काबिल होना चाहिए। श्रमजीवी पत्रकार संघ की इस पहल को उन्होंने एक अभूतपूर्व कदम बताया और कहा कि ऐसा प्रेम और भाईचारा हमारी इस जिले में ही देखने को मिलता है। शैलेश चौधरी ने भी श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित किया और कहा की सपने देखना चाहिए वह कब सच हो जाए नहीं पता—-जैसे कौन बनेगा करोड़पति में उनके जाने का वर्षों पुराना सपना अब जाकर सच हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने दोनों ही शख्सियत को बधाई दी और कहां की हमारे लिए गौरव का क्षण है मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठगणो का सम्मान करना हम सभी पत्रकारो के लिये एक उपलब्धी है इनका मार्गदर्शन हमेशा हम लोगो पर बना रहे इस अवसर पर संभागीय पदाधिकारी अब्दुल रहमान जिला महासचिव विवेक भदोरिया जिला उपाध्यक्ष गुणवंत बबलू चडढा , विलाश चौधरी, शैलेन्द्र सिह ठाकुर , कालीदास चौरासे , विनोद पतारिया , छवि नाथ भारद्वाज, कमलेश जावलकर, विजय सिह तोमर, शमीम रिजवी, योगेश गुप्ता, अशोक बारगे , संतोष लिखितकर,

संदीप झपाटे, नरेन्द्र राठौर, भीम बहादूर थापा, नितिन देशमुख, अमन सिह कुशवाहा, विकास बतरा, आशिष राठौर, संतोष जावलकर, मेहफूज खान, पंकज अग्रवाल, निर्मल सोलकी, धमेन्द्र राय,अविनाश उइके, अंजनी सिह, जितेन्द्र शर्मा, दुर्गा प्रसाद जौनजारे, राकेश शर्मा, अशोक राठौर, अनिल सोनपुरे, रमेश कुमार राय, आशीष प्रजापति, संतोष मलावी सहित कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे!