कल आनंद योग साधना शिविर का आयोजन

परम संत महात्मा पूज्य डॉक्टर सुरेश जी महाराज के सानिध्य में आनंद योग साधना शिविर का आयोजन 7 नवंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे से बालाजी मैरिज लोन घोड़ा डोंगरी में आयोजित किया जा रहा है .। अखिल भारतीय संतमत सत्संग दिल्ली के माध्यम से यह शिविर श्री विनोद कैथवर जी सारणी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री जी पी मालवीय ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे निज निवास मालवीय मोहल्ला से महाराज जी की शोभायात्रा बालाजी लॉन पहुंचेगी।जहां 3बजे से 04 बजे तक ध्यान योगाभ्यास।एवं 4बजे से 05 बजे तक सत्संग होगा। सभी श्रद्धालु साधकों एवं जिज्ञासु बंधुओं /बहनों को सादर आमंत्रित किया जाता हैं।