नर्मदापुरम ने हरदा से 78 रन और पारी से जीता पहला मैच

 

आशीष उघड़े जिला नर्मदापुरम । नर्मदापुरम के एमपीसीए ग्राउंड पर चल रही स्वर्गीय जिनवरदास फौजदार स्मृति अंडर- 15 बालक वर्ग प्रतियोगिता का पहला मुकाबला नर्मदापुरम टीम ने 78रन और पारी से अपने नाम किया। नर्मदापुरम के मानसेवी सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि नर्मदापुरम ने पहली पारी का खेल 142/5 से आगे खेलते हुए नर्मदापुरम की टीम ने 210 के कुल योग पर अपनी पारी समाप्त की। हरदा के गेंदबाज हर्षित गौर 5 एवं सात्विक वर्मा 3 और अनमोल ने 2 विकेट हासिल किए। पहली पारी में 143 रनों की बढ़त को कम करने बल्लेबाजी करते हुए हरदा की टीम मुरली रघुवंशी की शानदार

गेंदबाजी के सामने महज 69 रनों पर ऑल आउट हो गई।नर्मदापुरम की ओर से मुरली रघुवंशी ने 5 एवं अनंत पेशवानी 4 और कृष्णा पटवा ने 1 विकेट लिया। मैच में अंपायर फजल खान और नीरज गौर एवं स्कोरर की भूमिका दिनेश वर्मा ने निभाई।मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर कृष्णा रघुवंशी 6 विकेट एवं मुरली रघुवंशी 5 विकेट को मेन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से चुना गया। टीम की जीत पर कोच अनिकेत परमार ने कहा कि चयनकर्ताओं ने बहुत संतुलित टीम

चयनित की जिसके परिणाम स्वरूप हम पहला मैच जीतने में कामयाब रहे और आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। टीम की जीत पर नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई दी है। आज से मैच बैतूल एवं हरदा के मध्य खेला जाएगा।