*होम्बले फिल्म्स की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की दुनिया भर में गूंजी दहाड़, 3 दिन में की ₹235 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई*
कांतारा: चैप्टर 1 की दिव्य ऊर्जा ने बड़े पर्दे पर शानदार असर दिखाया है। फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और दुनिया भर के लोगों का दिल जीत लिया है।
होम्बले फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस और ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखी व डायरेक्टेड इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में दुनियाभर में ₹235 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिससे यह एक बड़ी हिट फिल्म बन गई है।
ओरिजिनल हिट फिल्म कांतारा (2022) का ये प्रीक्वल, कांतारा चैप्टर 1, रहस्यमयी दुनिया की गहराइयों में लेकर जाता है, जो लोककथाओं और आस्था पर आधारित है। बता दें कि क्रिटिक्स और फैंस ने इसकी खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी और दिल छू लेने वाले म्यूजिक की खूब तारीफ की है।
कांताराः चैप्टर 1 चौथी सदी में सेट है और यह कांतारा की पवित्र और रहस्यमय धरती की कहानी दिखाती है। फिल्म में इसकी पुरानी कहानियां, पुराने झगड़े और खास घटनाएं दिखाई गई हैं। यहाँ लोककथाओं, विश्वास और संघर्ष की कहानी है, जो सीधे धरती से जुड़ी है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पीडी सतीश चंद्र, प्रकाश थुमिनाड जैसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने इस कहानी को जीता-जागता बना दिया है।
कांताराः चैप्टर 1 को ऋषभ शेट्टी ने लिखा, डायरेक्ट किया और उसमें लीड भूमिका निभाई निभाई है। इस फिल्म को विजय किरगंदुर ने हॉम्बाले फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अरविंद एस. कश्यप की सिनेमेटोग्राफी है, जबकि बी. अजनीश लोकनाथ का म्यूजिक है, जिन्होंने इस कहानी की जादुई दुनिया को बनाने में बड़ी मदद की। कांतारा: चैप्टर 1, 2 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है।







