पालक शिक्षक संघ की सांदीपनि विद्यालय में हुई बैठक : पेरेंट्स ने प्राचार्य से की अपने बच्चों की शिकायत

 

सांदीपनि विद्यालय घोड़ाडोंगरी में आज शनिवार को पालक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया तिमाही परीक्षा के छात्र-छात्राओं के परिणामों को उनके माता-पिता को अवगत कराने के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी बैठक में प्राचार्य विवेक तिवारी ने एक-एक बच्चे के रिजल्ट से उनके माता-पिता को अवगत कराया उन्होंने परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए कदम उठाने के लिए माता-पिता के सामने ही छात्र-छात्राओं से पूछा कि उन्हें कहां दिक्कत है वह बताएं अगर स्कूल स्तर पर कोई समस्या है तो हम हल करेंगे

परिवार में क्या समस्या है की पढ़ाई नहीं कर पा रहे उसकी भी जानकारी दें जिससे माता-पिता से बात करके छात्र-छात्राओं की समस्या का निराकरण हो सके प्राचार्य विवेक तिवारी में कहां की हमारी कोशिशे है की बेहतर परीक्षा परिणाम आना चाहिए जिससे माता-पिता भी गर्व महसूस कर सके और स्कूल का भी नाम रोशन हो इस अवसर पर अधिकांश पालकों ने प्राचार्य से शिकायत कीजिए बच्चे घर में पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते स्कूल से आते ही मोबाइल लेकर बैठ जाते हैं जिस पर प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को समझाया कि मोबाइल में आजकल ऐसी रेल वगैरा भी आती है जो बच्चों को नहीं देखनी चाहिए उन्होंने बच्चों को मोबाइल नहीं चलाने की समझाइए दी।

नवरात्रि पर्व पर स्कूल में गरबे का आयोजन करने के लिए सभी पालकों ने सहमति दी प्राचार्य ने तिमाही परीक्षा में फेल हुए छात्र-छात्राओं को समझाते हुए कहा कि पढ़ाई पर ध्यान दो जहां कहीं भी दिक्कत हो मुझे बताओ और उन्होंने सभी विद्यार्थियों से यह अपेक्षा रखी की आगामी 6 माही परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चे पास होंगे । इसके लिए अभिभावक भी अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देंगे।