महिला बाल विकास परियोजना घोड़ाडोंगरी के सेक्टर घोड़ाडोंगरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र रातामाटी में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया।यह महा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 16 अक्टूबर 2025 तक जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र मैं मनाया जा रहा है । कार्यक्रम परियोजना अधिकारी शशी प्रभा इक्का एवं क्षेत्रीय पर्यवेक्षक अनामिका छारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह की थीम के अनुसार पोषण से भरपूर बच्चों का ऊपरी आहार, पुरुषों के द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता, पुरुषों के नेतृत्व में सामुदायिक शपथ कार्यक्रम किया गया ।
बाल पोषण एवं देखभाल पर पोषण चौपाल पिता केंद्रित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यवेक्षक अनामिका छारी द्वारा ऊपरी आहार स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री से बच्चों के लिए ऊपरी आहार बनाने एवं घर में बने भोजन से ऊपरी आहार कैसे बनाकर खिलाया जाए बताया गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रूपवती हीने द्वारा पुरुषों को महिलाओं के साथ मिलकर बच्चों के लिए घर में उपलब्ध सामग्री से पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य सामग्री का उपयोग करने की सलाह दी गई।कम नामक, कम चीनी, कम तेल खाने में उपयोग करने के लिए बताया गया।कार्यक्रम में सरपंच श्री गोविंद पंद्राम जी पांच श्रीमती सुमंत्रा के जी कार्यकर्ता भुर्जी भूरसी टेकाम ,रश्मि लीलावती ,धुर्वे बसंती, मीणा प्रधान , सहायिका फूलवती धुर्वे, मंगली ,लक्ष्मी एवं गांव के पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे







