*जेसीआई सप्ताह 2025 युवा सम्मान द्वारा राष्ट्रीय खिलाड़ी पुरस्कार*.

*जेसीआई सप्ताह 2025 युवा सम्मान द्वारा राष्ट्रीय खिलाड़ी पुरस्कार*.
*सुश्री श्रद्धा d/o जगदीश पटेल*
नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर
खंडवा जैसे छोटे शहर से निकलकर आपने प्रदेश के साथ राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल के खिलाड़ी के रूप में आपने अनेक उपलब्धियां हासिल की।
आप खंडवा जिले के वॉलीबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। साथ ही बरेली (उत्तर प्रदेश) में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में आपने अंडर 17 एज ग्रुप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।

आपकी इस उपलब्धि पर आपका सम्मान करते हुए हम स्वयं को गौरवान्वित कर रहे है।
आपके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित… खंडवा वॉलीबाल एसोसिएशन के सेक्रेटरी तेजपाल महाजन सर ( आर्मी ) अध्यक्ष अमर यादव जी और उपाध्यक्ष उज्ज्वल अरोरा और कोच अमित जांगिड़ ने हर्ष व्यक्त किया और बधाइयां दी |