*कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने मनाया बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया शिक्षक दिवस*

 

सतना जिले अम्बेडकर वार्ड में विगत कई वर्षों से संचालित डॉ भीमराव अम्बेडकर कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस धूम – धाम से मनाया गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन,भारतीय संविधान निर्माता शिल्पकार परमपूज्य बोधिसत्व डॉ भीमराव अम्बेडकर,देश की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फूले जी के छायाचित्र पर कोचिंग संचालक राकेश कुमार सर ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और सम्बोधन में कहा आज के दिन पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है

इस दिन अपने टीचरों के प्रति सम्मान व आभार प्रकट करने का दिन है। क्योंकि शिक्षक ही जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश से भरते हैं। शिक्षक आप को सिर्फ पढ़ाते नहीं हैं, वे आपके भविष्य को आकार भी देते हैं। जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। वे हमारी गलतियां बताते हैं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें। गुरु जीवन के हर नए मोड़ पर आने वाली सभी कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति देते हैं। वे एक कुम्हार की तरह हमारे व्यक्तित्व को गढ़ते हैं। इसलिए सभी व्यक्ति के जीवन में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।हम सभी शिक्षक दिवस पर यह प्रण लेते है कि अपने बुराइयों का त्यागकर उनके बताए रास्ते पर चलें।और बच्चों को अच्छा संस्कार व अच्छी ज्ञान दें।जिससे नया भारत का निर्माण हो सके।भारत विकासशील देश की श्रेणी से विकसित देशों कि श्रेणी में आ सके | शिक्षक दिवस पर कोचिंग के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे और प्रण लिए कि हम गुरु के बताए मार्ग पर चलेंगे और जीवन में शिक्षा की प्राथमिकता पहले रखेंगे