घर घर विराजे बप्पा
पीपरी / भगवान गणेश जी की पूजा आराधना का 10 दिवसीय गणेश उत्सव नगर सहित समूचे क्षेत्र में गणेश स्थापना के साथ शुरू हुआ, रिमझिम एवं तेज वर्षा होने पर भी बप्पा को विराजित करने का उत्साह कम नहीं हुआ,
पीपरी नगर में सिद्धिविनायक मित्र मंडल, शिवशक्ति मित्र मंडल,महाकाल मित्र मंडल के द्वारा पांडाल सजा कर गणेश जी की स्थापना की गई, ग्राम क्षेत्र के अधिकांश घरों में भी गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन पाठ आरती की गई लड्डुओं का भोग लगाया गया, बड़े बूढ़े बच्चे सभी ने इस कार्य में सहभागीता की , बच्चों में बप्पा की आराधना को लेकर ज्यादा उत्साह नजर आया।







