क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा से नदी नालों में भरपूर पानी आ गया और क्षेत्र हरा-भरा हो गया लगातार बारिश से मुरझाई हुई फसल लहलहाने लगी, अच्छी बारिश के होने से
सीतामंदिर का झरना भी अपने पूरे शबाब पर बह निकला और सैलानियों को अपनी ओर लुभा रहा है , अच्छी बारिश होने से झरना चालू हो गया, बुधवार को हुई तेज बारिश के चलते साप्ताहिक हाट बाजार करने आए लोग ठीक से खरीदी नहीं कर पाए और व्यापारियों का भी व्यापार नहीं चला, तेज बारिश के चलते लोग घर जाने की जल्दी में अपने गांवों की और निकल गए , पीपरी पोटला के मध्य पूर्णी नदी के रपटे पर पानी आ गया जिससे आवागमन बधित रहा,।







