एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।

आज दिनांक 4 जुलाई 2025 को माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कर कमलों से मिंटो हॉल भोपाल में कक्षा 12वीं में 75% एवं अधिक अंक प्राप्त छात्रों के बैंक खाते में लैपटॉप राशि 25000 रुपए का अंतरण किया गया ।इस योजना अंतर्गत लिटिल फ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल पाथाखेड़ा के कुल 13 छात्रों ने लैपटॉप राशि 25000 रुपए अपने बैंक खाते में प्राप्त कर स्कूल एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम बैतूल में जे एच शासकीय महाविद्यालय में जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय विधायक आमला श्री योगेश पंडाग्रे ,माननीय विधायक मुलताई श्री चंद्रशेखर देशमुख, माननीय विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगा उइके ,कलेक्टर बैतूल श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, एस पी बैतूल श्री निश्चल झारिया एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री डॉ अनिल सिंह कुशवाहा की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ ।जिला स्तरीय कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ शिक्षक एम एस कुरैशी के मार्गदर्शन में पांच मेधावी छात्र एवं उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। सभी छात्रों को डमी चेक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिभावक श्री राम सिंह उबनारे, श्रीमती देशमुख ,श्रीमान बघेले,श्रीमान कश्यप एवं डॉक्टर दीप्ति श्रीवास्तव ने छात्रों को लैपटॉप राशि ₹25000 का अंतरण एवं जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम में पालकों के साथ छात्रों के सम्मान के लिए शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हृदय से आभार व्यक्त किया ।

संस्था प्रमुख सिस्टर मेरीसिलीन, संस्था प्राचार्य सिस्टर अनुजा किरण एवं संस्था के बोर्ड परीक्षा प्रभारी वरिष्ठ व्याख्याता श्री एम एस कुरैशी के साथ ही समस्त स्टाफ ने लैपटॉप राशि प्राप्त करने वाले छात्र प्रिंस श्रीवास्तव, प्राची देशमुख ,हिमांशी बघेले ,परिधि उबनारे,जिज्ञासा कश्यप ,निधि कुशवाहा अंजली भारती ,फहद कमर मोहम्मद जीशान अंसारी ,साहिन खान, अनुराधा दास ,सृष्टि मिश्रा और अंशिका लोखंडे को समस्त विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई तथा माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन का हृदय से आभार।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.