घोड़ाडोंगरी तहसील से विदा हुए लोकप्रिय पटवारी केतन पटेल और अनिल साहू ग्रामवासियों ने किया सम्मान, दी शुभकामनाएं

घोड़ाडोंगरी (नीलेश मालवीय)

 

तहसील घोड़ाडोंगरी के समर्पित और लोकप्रिय पटवारी श्री केतन पटेल एवं श्री अनिल साहू का स्थानांतरण क्रमशः बुरहानपुर और रायसेन हो गया है। इन दोनों अधिकारियों ने अपने कार्यकाल में ग्रामवासियों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है।

श्री केतन पटेल के सेवा कार्य, विनम्र व्यवहार और किसानों के हित में तत्परता ने उन्हें क्षेत्र में एक आदर्श एवं भरोसेमंद राजस्व अधिकारी के रूप में स्थापित किया।

🌾 वरिष्ठ कृषक श्री अनंत कुमार महतो ने बताया —
“इन दोनों पटवारियों ने किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता दी और कभी भी लापरवाही नहीं बरती। उनका संवेदनशील व्यवहार और त्वरित समाधान की क्षमता प्रशंसनीय थी।”

💬 ग्रामवासियों की भावना:
यह पहली बार है जब किसी पटवारी के स्थानांतरण पर पूरा गाँव भावुक हो उठा। ग्रामवासियों ने कार्यों की सराहना करते हुए आत्मीय विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अब सबकी निगाहें नए आने वाले अधिकारियों पर हैं — क्या वे भी श्री पटेल और श्री साहू जैसी छवि बना पाएंगे?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.