प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने लैपटॉप राशि का किया अंतरण

 

घोड़ाडोंगरी ।नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी के प्रांगण में 4 जुलाई को प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लैपटॉप की राशि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद घोड़ाडोंगरी एवं जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के जनप्रतिनिधि, सीईओ घोड़ाडोंगरी, सीएमओ घोड़ाडोंगरी,तहसीलदार घोड़ाडोंगरी द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम.आर. निरापुरे के आमंत्रण पर अपनी गरिमामय उपस्थिति से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव श्री रामजीलाल उईके, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष श्री राजेंद्र मालवीय, नगर परिषद घोड़ाडोंगरी अध्यक्ष श्रीमती मीरावंती उईके, उपाध्यक्ष श्री हरप्रीत खनूजा , एवं तहसीलदार घोड़ाडोंगरी संतोष पथोरिया ने मध्यप्रदेश शासन की प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान योजना से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

लैपटॉप प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में उत्कृष्ट विद्यालय घोड़ाडोंगरी के महेश नागले , पीएम श्री विद्यालय शोभापुर के हर्षित सूर्यवंशी,ख्याति ,गौरी पवार, पीएम श्री विद्यालय जुवाड़ी के मयंक वर्मा एवं मोनिका मर्सकोले का तिलक एवं पुष्पमाला से जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मान किया गया। सभी सम्मानित

जनप्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।सम्मान समारोह के बाद 10.45 बजे से सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों ,विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने भोपाल से प्रसारित माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी द्वारा लैपटॉप वितरण कार्यक्रम को देखा। कार्यक्रम समाप्ति पर बीईओ एवं प्राचार्य श्री एम आर निरापुरे ने सभी आमंत्रित अतिथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.