सारनी—- सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से अपनी अधिवारषिॅकी आयु पूर्ण कर जून माह में 16 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त हुए अशोक बागडे , दिनेश कुमार शर्मा, गुलाब राव पांसे ,विजय कुमार मालवीय, विनायक राव पडलक, युगराज माकोडे,गोविंद राव पाटनकर,रघुनाथ देशमुख,जगदीश प्रसाद गौर,बलराज मालवीय रामराव राने, रमेश गव्हाडे,जय प्रकाश बचले, रामाधार पाटील, सहदेव धोटे सहित सभी कार्मिकों का पुष्प गुच्छ से स्वागत नरेश पनवार महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन ने किया। मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार और अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस एन सिंह ने सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारीयों को विभाग की ओर से शाल श्रीफल और मिष्ठान एवं सामुहिक फोटो भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही 15 सदस्यों को स्व सुरक्षा निधी समिती की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अभियंता श्री कैथवार ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बाबा मठारदेेव की कृपा सदैव बनी रहे। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता डीपी मिश्रा,यू पी एस सिकरवार,ज्योति गायकवाड,उल्हास देशमुख, अविनाश सिंह, पीयूष गुप्ता मुख्य रसायनज्ञ, हर्षल नखाते,चेतन कुशवाह, कपिल बंसोड उपस्थित थे। स्व सुरक्षा निधी समिती द्वारा 15 सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समिती 1975 से कार्मिकों के हित में कार्य कर रही है। समिती के नियमित सदस्य का
आकस्मिक निधन होने पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान किया जाता है। आई सी यू में एडमिट होने पर साठ हजार रुपए का आर्थिक सहयोग उपचार के लिए बिना ब्याज के दिया जाता है। जो 12 किश्त में वेतन से कटौती कर समायोजित किया जाता है। इस अवसर पर किनशुक नामदेव , सुरेश खवसे, श्रवण पाटनकर मुन्नालाल पंवार सहित अनेक सदस्य उपस्थित हुए।