सेवानिवृत्ति पर मिलन समारोह का हुआ आयोजन ,संगीतमय कार्यक्रम ने बांधा समां

 

घोड़ाडोंगरी। पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल जुवाड़ी से रिटायर हुए श्री नंदकिशोर मालवीय का रिटायरमेंट मिलन समारोह राठौर मेरीज लान घोड़ाडोंगरी में आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में नगर वासी रिश्तेदार शिक्षक और गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री नंदकिशोर मालवीय उनकी पत्नी ज्योति मालवीय का तिलक कर ,पगड़ी पहनाकर स्वागत के साथ हुआ।

अपने 37 वर्ष के कार्यकाल में एक अलग ही पहचान बनाने वाले नंदकिशोर मालवीय के योगदान के बारे में उमेश राठौर ने मंच से जानकारी दी। मिलन समारोह के इस अवसर पर लोगों ने उनके बेहतरीन कार्यकाल के लिए उन्हें बधाइयां दी

श्री नंदकिशोर मालवीय पीएम श्री शा,उ,मा,वि, जुवाडी से सेवानिवृत्त होने पर घोड़ाडोंगरी में आयोजित मिलन समारोह मे नगर के गणमान्य लोग विशेष रुप से मंडल अध्यक्ष राजेश महतो, राजेन्द्र मालवीय, बबलू महाले, अशोक राठौर, सुनील शर्मा,डा मनोज पाटनकर, सहित परिवार के सदस्य शामिल हुए।श्री उमेश राठौर ने मालवीय जी के जीवन एवं शासकीय सेवा, उपलब्धियों,का उल्लेख करते हुए इनके व्यवहार एवं मिलनसारिता की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।। इस शुभ अवसर पर आर्केस्ट्रा के माध्यम से सुमधुर गीतों से कार्यक्रम को और सजीव बनाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.