डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि:आमला में बूथ 130,भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस पर किया याद

 

आमला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस पर किया याद|
भारतीय जनता पार्टी के आमला नगर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। बूथ 130 पर मंडल कोषाध्यक्ष भोलाराम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वक्ता भोला वर्मा ने डॉ. मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ. मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता में हुआ था। जनसंघ के संस्थापक डॉ. मुखर्जी ने 23 जून 1953 को कश्मीर में अंतिम सांस ली।

बीजेपी कार्यकर्ता भाजपा सोशल मीडिया जिला सह संयोजक मनीष मिसर, ने बताया कि डॉ. मुखर्जी ने ‘एक देश में दो विधान, दो निशान, दो सरकार नहीं चलेगी’ का नारा दिया था। इस लक्ष्य के लिए उन्होंने आंदोलन भी किया। नितिन देशमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने डॉ. मुखर्जी के सपने को साकार किया है।

कार्यक्रम में भोला राम वर्मा मनीष मिसर,नितिन देशमुख,युवराज कोकाटे, भोला नारे, वर्षा सूर्यवंशी ,भूपेंद्र प्रजापति, ज्ञानू चंदेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित किया और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की आमला मंडल उपाध्यक्ष नितिन देशमुख, के नेतृत्व में बलिदान दिवस मनाया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.