(*समाज में बेटियों के प्रति बदलती सोच*)
बैतूल- लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा बेटी के नाम घर की पहचान अभियान चला कर लगातार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जा रहा है और साथ ही बेटा बेटी के भेदभाव को खत्म करने के लिए बेटियों का प्रथम गृह प्रवेश धूमधाम से कराया जाता है आज बैतूल गंज निवासी मनीष जैन सपना जैन की लाडो
बेटी एवं जितेंद्र सैनी कविता सैनी की लाडो बेटी का धूमधाम से बाजे गाजे के साथ प्रथम गृह प्रवेश कराया गया,गृह प्रवेश एक उत्साह के रूप में मनाया गया इस प्रकार के आयोजन समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित कर रहा हैं परिजनों ने लाडो फाउंडेशन के कार्य की प्रशंसा की