ज्ञापन: पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य को विधिवत् रूप से वर्तमान कार्यादेश के आधार पर संतोष दुबे के घर के सामने से लेकर राफे के घर के सामने तक कराए जाने बाबत
प्रति,
श्रीमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय जी,
नगर पालिका परिषद सारनी,जिला बैतूल म.प्र.
विषय :- वार्ड क्रमांक 4 सारनी में होने वाले पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य को विधिवत् रूप से वर्तमान कार्यादेश के आधार पर संतोष दुबे के घर के सामने से लेकर राफे के घर के सामने तक कराए जाने बाबत।
महोदय जी,
सविनय विषयांतर्गत लेख है महोदय जी की
नगर पालिका परिषद सारनी के वार्ड क्रमांक 4 में जो पेवर ब्लॉक निर्माण भिन्न भिन्न स्थलों पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा हैं उसी कार्यादेश में जनता जनार्दन की मांग पर निविदा प्रकाशित के पूर्व वार्ड पार्षद द्वारा संतोष दुबे के घर के सामने से लेकर राफे के घर तक 200×5 मीटर निर्माण कार्य का लिखित हवाला दिया गया था अब स्टीमेट और कार्यादेश जारी होने के उपरांत परिषद् की स्वीकृति,वित्तीय स्वीकृति,तकनीकी स्वीकृति ठेका फर्म के अनुबंध के उपरांत कार्य में फेर बदल करने का कार्य किया जा रहा हैं ऐसी जानकारी हमें प्राप्त हुई हैं जो उचित नहीं हैं।
अतः महोदय जी से निवेदन हैं की उक्त पेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य पूर्व में जारी कार्यादेश के आधार पर ही किया जाए ये आम आदमी पार्टी और स्थानीय वार्डवासियों की मांग हैं ये पत्र में स्थानीय वार्डवासियों के नाम और हस्ताक्षर आपकी और प्रेषित कर रहें हैं अन्यथा किसी भी प्रकार से कार्यादेश के विपरीत कार्य वार्ड पार्षद या विभाग द्वारा कराए जाने पर हमें उच्च नगरीय प्रशासन के विभाग को इसकी शिकायत करने पर बाध्य होना पड़ेगा।
! जय हिन्द !
दिनांक :- 23/06/2025
सिराज खान
जिला उपाध्यक्ष
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ
आम आदमी पार्टी जिला बैतूल मध्यप्रदेश।
मो.8817356238