*सिक्लसेल स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर के साथ होगा रक्तक्रांति सम्मान*

Pramod Suryavanshi

*पेंटिंग रंगोली से दिया जाएगा रक्तदान का संदेश*
(आमला )

सिक्लसेल की जांच एवं जागरूकता एवं रक्तदान को प्रोत्साहित करने रविवार पैराडाइज स्कूल बंधा रोड पर व्यापक बैठक आयोजित की गई जिसमें बैतूल आमला सहित समाजसेवी शामिल हुवे बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 28 जून को आमला में सिक्लसेल स्क्रीनिंग एवं जनजागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें एम्स भोपाल से 5 डॉक्टरों की टीम एवम जबलपुर से विकाश शुक्ला अतिथि होंगे
कार्यक्रम में रंगोली,पेंटिग से सिक्लसेल रोकने संदेश दिया जाएगा साथ ही रक्तदान के लिए कार्य करने वाली 40 संस्थाएं सम्मानित होगी बैतूल से आए संजय शुक्ला,पिंकी भाटिया,शैलेंद्र बिहारिया,हिमांशु सोनी,एवं आमला से

नितिन ठाकुर, यश, सागर सिंह चौहान, शुभम एस के खातरकर नीरज बारास्कर, प्रमोद पवार, देवेन्द्र सिंह, मनोज वाधवा, हेमन्त गुगनानी, अनुराग मालवीय, चन्द्रकिशोर टिकारे, शोर्य सोनी, रामानन्द बेले, नमन ठाकुर, रीना तोमर गोपेंद्र सिंह बघेल विशाल नरवरे प्रणव मिश्रा यश कार्ले अमित यादव अशोक परिहार संजय साहू जी उपस्थित थे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.