अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ब्रह्मा कुमारीज की शाखा घोड़ाडोंगरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के बीच योग के प्रति जागरूकता लाना है हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देश अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनेक प्रकार के योग जैसे ज्ञान योग ध्यान योग हठयोग आदि योग को शामिल किया गया है
ब्रह्मा कुमारीज में राजयोग पर प्रकाश डाला गया जिसमें आत्मा का परमपिता परमात्मा के साथ जब योग होता है तो मन की श्रेष्ठ स्थिति तन पर भी प्रभाव डालती है अत: मन श्रेष्ठ विचारों से भरपूर होगा एवं स्वस्थ होगा तो तन ; हमारे आसपास का वातावरण हमारा समाज सभी सुरक्षित एवं स्वस्थ रहेंगे साथ-सा द खुशहाली का वातावरण एवं सुरक्षित वातावरण का निर्माण होगा और हम सभी सफलता के शिखर तक पहुंचेंगे इसी के साथ पृथ्वी मां के साथ भी हमारा रिश्ता सरल एवं सद्भाव वाला होगा और हम हमारी पृथ्वी मां के प्रति आभारी रहेंगे इस कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारीज के सभी सदस्य शामिल रहे इसमें अनेक आसन जैसे ग्रीवा चालान स्कंद संचालन कटी
संचालन घुटना संचालन साथ-साथ ताड़ासन व पाद हस्त आसान अर्ध चक्रासन त्रिकोणासन भ्रामरी ;लोम विलोम कपालभाति यह सभी आसान एवं प्राणायाम कराए साथ-सा द हमारी पृथ्वी के प्रति श्रेष्ठ विचारों का दान दिया गया आपस में एक दूसरे के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया यह सभी कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी के निर्देशन में पूर्ण हुए?