*विधायक गंगा उईके ने लोक सेवा केंद्र का किया औचक निरीक्षण*
शाहपुर। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने शनिवार कू लोक सेवा केंद्र शाहपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए लोक सेवा केंद्र के संचालनकर्ता को निर्देश दिए।
विधायिका ने संचालनकर्ता से फोन पर बातचीत करते हुए समझाइस दी कि वे ग्रामीण लोगों का कार्य प्राथमिकता से करें और उन्हें लोक सेवा केंद्र के चक्कर न लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को समय से बुलाया जाए और उनका काम समय पर किया जाए।
विधायक श्रीमती उईके ने कहा कि वे हमेशा ग्रामीणों का साथ देना और उनकी परेशानी को दूर करना अपना प्रथम कर्तव्य मानती हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक का आभार माना।