सेवानिवृत्त मकरंद और सुरेश का अभिनंदन पत्र से किया सम्मान। सारनी—- मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड से सेवानिवृत्त हुए मुख्य अभियंता सरज चौहान, आर के गुप्ता सतपुड़ा से , गुरुनाथ श्रीनिवास जबलपुर , के के बैरागी दोंगलिया , राजीव श्रीवास्तव जबलपुर, एम एल पटेल अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई और सुरेश नावलेकर , श्यामला मुरलीधरन, मारुती जैन, गुलाब इनवाती जैसे लगभग 88 कार्मिकों ने सेवानिवृत्त होने के पश्चात समिती को अपनी राशि पुन: वापस कर प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य किया है।
मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन जबलपुर मुख्यालय से दिसम्बर 2017 में संयुक्त सचिव कार्मिक एक के पद से सेवानिवृत्त हुए पी के श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम सेवानिवृत्त होने के पश्चात अपनी राशि समिती को वापस कर सराहनीय कार्य किया है।जो समिती के लिए एक उपलब्धि एवं प्रेरणास्रोत है। इसके बाद सुरेश नावलेकर कार्यालय सहायक,एस आर सोनी अतिरिक्त मुख्य अभियंता, सी पी ठुकराल,डी के गौतम सहायक अभियंता सिविल, डी के आर्य लेखापाल सेवायें दो,एन आर वागदरे,बी के श्रीवास्तव, मंगल सिंह धुर्वे , राजू आसवानी , सैयद रियाज सिविल विभाग ने अपनी राशि समिती को अनुदान स्वरूप पुन: सौंपी।
सिविल विभाग के चतुर्थ श्रेणी के सफाई कर्मी हाडू छोटे, कृष्णा बड्डा,बृज भारत भी पीछे नहीं रहे । स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि सभी प्रशंसनीय कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया गया है। सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों के अमुल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। सचिव अंबादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समिती 1975 से कार्मिकों के हित में कार्य कर रही है। सतपुडा संकुल प्रमुख व्ही के कैथवार ने विशेष रूप से अभिनंदन पत्र से मकरंद वाइकर सहायक अभियंता और सुरेश बारसकर वरिष्ठ संयंत्र सहायक को सम्मानित किया।इस अवसर पर संजीव त्रिपाठी कार्यपालन अभियंता मुख्यालय, गोपाल राम अरोरा भी उपस्थित थे।