आगजनी से पीड़ित परिवारों से मिले केंद्रीय राज्य मंत्री

आगजनी से पीड़ित परिवारों से मिले केंद्रीय राज्य मंत्री

घोड़ाडोंगरी। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र के कान्हावाडी क्षेत्र के चोपना गांव में आगजनी की घटना के कारण मकान के जलने से बेघर हुए परिवारों से मिलने जिले के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने चोपना पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

पीड़ित परिवारों से मुलाकात में उन्होंने कहा कि अपने आप को बेसहारा ना समझे। प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ है उनकी हर संभव मदद कर रहा है । शासन द्वारा हुए नुकसान का मुआवजा भी दिया गया है।

सांसद महोदय ने कलेक्टर बैतूल से मोबाइल पर संपर्क किया और उन्हें सभी पीड़ित परिवारों के प्रधानमंत्री आवास योजना में शीघ्र मकान स्वीकृत करने के लिए कहा । सांसद ने जले हुए मकान का निरीक्षण किया और ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को भी निर्देशित किया कि परिवारों की पूरी देखभाल की जाए।इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उईके दीपक उईके,भगवत तुमराम भी साथ थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.