बंगो लोक भारती की इंदौर जिला बैठक में जिला इकाई की हुई घोषणा।

बंगो लोक भारती की इंदौर जिला बैठक में जिला इकाई की हुई घोषणा।

प्रकृति संस्कृति हित मे कार्य करने वाले लोक भारती के सहयोगी बंगलाभाषी समाज के राष्ट्रवादी विचारधारा के संगठन बंगो लोक भारती इंदौर जिले की बैठक सम्पन्न हुआ।बैठक की शुरुआत मंगल गान से किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए संजीव रॉय अपने उद्बोधन में कहा कि बंगाली समाज सर्वदा प्रकृति प्रेम और संस्कृति प्रेम के अग्रदूत रहे है परंतु वर्तमान समय मे अपनी परंपरा,भाषा,संस्कृति ,संस्कार का संरक्षण के लिए लड़ाई लड़ रहे है समाज के सामने एक चुनौती है जिसे बंगो लोक भारती संगठन स्वीकार करते हुए अपनी सामाजिक

परम्परा,संस्कार,संस्कृति,भाषा और प्रकृति की रक्षा के लिए सतत कार्य करेगी और वह होगा सम्पूर्ण मध्य प्रदेश के राष्ट्रवादी विचारधारा के बंगला भाषी समाज को सँगठितशक्ति के माध्यम और यह कार्य की शुरुआत हो चुकी है जिसे सभी कार्यकर्ता स्व-प्रेरणा से शतत करेंगे ऐसी आशा और भरोसा है। बैठक का आयोजन सुब्रत सरकार के जिम में बंगो लोक भारती के प्रदेश संयोजक संजीव रॉय,सह संयोजक एड.स्वपन दास, प्रदेश व्यवस्था प्रमुख मित्युजंय गाईन, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अशोक अधिकारी की उपस्थिति में इंदौर जिला इकाई की घोषणा की गई जिसमें जिला संयोजक सुब्रत सरकार,सह संयोजक शिवशंकर शाह,बिश्वजीत मल्लिक,सम्पर्क प्रमुख

संतोष पाल, सह सम्पर्क प्रमुख दिलीप पाल, व्यवस्था प्रमुख श्रीकांत पोद्दार,सह व्यवस्था प्रमुख अशीम बिस्वास,मीडिया प्रमुख अमर मिस्त्री,मातृ भाषा प्रमुख ज्योतिर्मय दत्त,प्राकृतिक कृषि प्रमुख सिध्देश्वर हवलधर,सह प्राकृतिक कृषि परेश चक्रवर्ती,लोक कला प्रमुख कुमारेश गाईन।सभी नव नियुक्त दायित्ववान कार्यकर्ताओ को तिलक लगाकर तथा संगठन का मुखपत्र भेंट कर सम्मान किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.