आवश्यक सूचना
प्रिय बन्धु
आपको सूचित को सूचित किया जाता है कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन को लेकर अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव को भव्यरूप ने मनाने के लिए विचार विमर्श होंगा
कृपया आप अपना बहुमूल्य समय निकालकर बैठक में अवश्य पधारे
ध्वज यात्रा सुबह 8:30 बजे टेकड़ी मन्दिर से प्रारंभ होकर
बजरंग कालोनी,मेन रोड ,एकता चोक,काली चौक ,रेल्वे स्टेशन ,दुर्गाचोक ,सेंट्रल चौक, इमली मोहल्ला भवानी चौक, खेड़ापति मन्दिर से पुनः टेकड़ी मन्दिर आएंगी
जहाँ 11,30 बजे से 12 बजे तक ध्वज एवम चोला हनुमानजी महाराज को चढ़ाया जाएगा तपश्चात दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा
इस ध्वज यात्रा को भव्य स्वरुप देने एवम नगर के मुख्य मार्ग को भगवामय सजावट के लिए बेठक में शामिल होकर अपने विचार देकर श्री हनुमानजी महाराज के पास अपनी अर्जी जरूर लगाए
धन्यवाद
जय श्री राम
बेठक–टेकड़ी मन्दिर
समय –रात्रि 8 बजे से
निवेदक–
हनुमान जन्मोत्सव उत्सव समिति ,घोड़ाडोंगरी