विशेष आमसभा : बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित घोड़ाडोंगरी के पुनर्गठन पर विचार।

नवीन समिति बासपुर बनाना प्रस्तावित है

चोपना समिति द्वारा आमडोह में नवीन समिति प्रस्तावित है

कार्यालय बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित घोड़ाडोंगरी, जिला बैतूल (म.प्र.) पं. क्र. 17

क्रमांक/विधि/2025/245

दिनांक 21/03/2025

(यू.पी.सी)

प्रति

श्री समस्त कृषक

विषय : विशेष आमसभा का एजेण्डा ।

महोदय,

आपको एतद् द्वारा सूचित किया जाता है, कि संस्था की विशेष आमसभा की बैठक दिनांक 11/04/2025 को समय 1.00 बजे राठौर लॉन घोड़ाडोंगरी में आयोजित की गई है, जिसमे आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। इस सभा का ऐजेण्डा निम्नानुसार होगा :-

1. मध्य प्रदेश सहयोगी समाज अधिनियम 1960 की धारा 16 के अंतर्गत समिति के पुनर्गठन पर विचार।

2. उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ, जिला बैतूल के पत्र दिनांक 17/01/2025 के साथ संलग्न पुनर्गठन योजना को स्वीकार करने बावत् विचार ।

3. संस्था में पुनर्विचार के सोसायटी उपविधि में संशोधन बावत् विचार।

4. अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से । निर्धारित समय पर कोरम का अभाव होने पर आधा घंटा पश्चात् उस स्थान एवं दिनांक को विशेष आमसभा आयोजित होगी, जिसमें कोरम की आवश्कता नहीं होगी।

प्रबंधक बहुउद्देशीय प्राथमिक. कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल (म.प्र.)

पुनर्गठन से इन गाँव को मिलेगा फायदा

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.