*सूचना*
भारतीय जनता पार्टी मंडल घोड़ाडोंगरी के सभी सम्मानीय ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को सादर सूचित किया जाता है कि कल *दिनांक 08/02/2025,शनिवार* को हमारे केंद्रीय राज्य मंत्री *आदरणीय श्री दुर्गादास उइके जी* एवं हमारी लोकप्रिय विधायक *आदरणीय श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके जी* के कर कमलों द्वारा *नगर परिषद घोड़ाडोंगरी* में *नलजल योजना कार्य* का *भूमि पूजन* सम्पन्न किया जायेगा,अतः मेरा मंडल में निवासरत सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि कार्यक्रम में आवश्यक रूप से पधारने की कृपा करें।
धन्यवाद 🙏🏻
*भूमि पूजन स्थल*- :*बाजारढाना हनुमानजी मंदिर प्रांगण घोड़ाडोंगरी*
*समय-: सुबह 10.30 बजे*
निवेदक
राजेश महतो
मंडल अध्यक्ष,भाजपा घोड़ाडोंगरी