श्री दुर्गा शक्ति पीठाधीश्वर अन्नत श्री विभूषित ब्रजशिरोमणि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर योगी नवलगिरी जी महाराज (श्री पंच दशनाम जूना अखाडा) का प्रस्थान दिनांक 06/02/2025 को प्रातः 07:00 बजे आमला से प्रस्थान होकर मुलताई की ओर निकलेंगे तथा इसके पश्चात् महाराज जी ग्राम मुलताई में माननीय पूर्व केबीनेट मंत्री हेमंत देशमूख जी के दौरा सह चंण्डी यज्ञ मे विशेष अतिथि के रूप में पधारकर गौरक्षा व हिन्दुत्व को जागरूक एवं एक करने के विषय पर संवाद करने हेतु अतिथि के रूप में पधार रहे है।
विशेष-श्री दुर्गा शक्ति पुर्णाधीश्वर अन्नत श्री विभूषि ब्रजशिरोमणि-
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर योगी नवलगिरी जी महाराज (श्री पंच दशनाम जूना अखाडा)
स्कार्पियो वाहन कं. MP48ZC5577 एवं स्कार्पियो MP48ZV9888 से एवं MP38ZY8888 जिला बैतूल आमला से मुलताई और मुलताई से परासिया जिला छिन्दवाडा एवं वापस परासिया से मुलताई के प्रवास पर रहेंगे।
संपर्क-श्री सुयश सिंह पोपली (गुल जी) मोबाईलनं. 9009949494
Suyesh Gul. (सुयश सिंह पोपली, गुल) निजीसहायक