*विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने भूमिपूजन कर तीन “ग्राम सरकार” को दी एक करोड़ से अधिक लागत वाले पंचायत भवनो की सौगात*

प्रमोद सूर्यवंशी

*विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने भूमिपूजन कर तीन “ग्राम सरकार” को दी एक करोड़ से अधिक लागत वाले पंचायत भवनो की सौगात*

*विधायक डॉ पंडाग्रे ने ग्राम रानीडोंगरी, कोंडर खापा एवं तिरमहु में 1.1 करोड़ लागत वाले नवीन अटल ग्राम सुशासन पंचायत भवन का किया भूमिपूजन*

*पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल जी का जताया आभार*

आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के हस्ते एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव,
रामकिशोर देशमुख , यदुराज रघुवंशी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों व ग्रामीण जनों की उपस्थिति में रानीडोंगरी, कोंडर खापा एवं तिरमहु में नवीन पंचायत भवनों का विधिवत् भूमिपूजन के साथ कार्य प्रारंभ हुआ ।

*धरातल पर पहुंचे ग्राम सरकार के लिए विधायक डॉ पंडाग्रे के प्रयास*
आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के द्वारा एकीकृत विकास कार्ययोजना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों विकास एवं अधोसंरचना संबधित कार्यों के साथ साथ ब्लाक मुख्यालय से लेकर ग्रामों तक प्रशासनिक संस्थागत उन्नयन के लिए सतत प्रयासों के परिणाम स्वरूप विकासखंड अंतर्गत ग्राम रानीडोंगरी, कोंडर खापा एवं तिरमहु में 1.1 करोड़ लागत वाले नवीन अटल ग्राम सुशासन पंचायत भवनो भूमिपूजन संपन्न हुआ।

*विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री का जताया आभार*
आमला सारणी विधायक
डॉ योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा कि विकास के मानकों में सबसे महत्वपूर्ण इकाई ग्रामों के सर्वांगीण विकास के कटिबद्घ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हु जिनके विशेष सहयोग से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण ग्रामों रानीडोंगरी तिरामहु,कोंढरखापा अंधारिया इटावा पंचायतों के लिए सुविधायुक्त नवीन पंचायत भवन निर्माण के लिए लगभग दो करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति के साथ ही अल्प समय में आज भूमिपूजन के साथ भवन निर्माण का श्रीगणेश हुआ है ।

इस दौरान आमला जनपद अध्यक्ष गणेश यादव मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख मंडल अध्यक्ष यदुराज रघुवंशी ,महेश मर्शकोले, भाजपा नेता हरि यादव, उमेश पवार, भाजपा नेता कंचन सिंह पटेल डोमा सिंह महाजन पटेल जगदीश सिंह , पवन सिंह सदाराम मुकटवंशी, भजन लाल मंगल नागले सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.