2 फरवरी मेहरा समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन
आमला.मेहरा समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन मेहरा समाज को संगठित करने के अनेक कार्यक्रमों में से एक है। यह आयोजन पालकों को अपने बच्चों की योग्यता के अनुरूप वर-वधू का चयन करने में
सहायक सिद होगा मेहरा समाज समिति के आमला ब्लॉक अध्यक्ष अजय बचले उपाध्यक्ष धीरज बिसोने सचिव संदीप बचले सह सचिव विमल बेले कोषाध्यक्ष संजय गाडरे जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र बेले ने बताया कि यह आयोजन पुरानी बोडखी मेहरा मोहल्ला में रखा गया है अतः आप सभी स्वजातीय जनों से अनुरोध है कि अपने बच्चों के साथ परिवार सहित आयोजन स्थल पर आ कर इस आयोजन को सफल बनाये