राठौर समाज महिला संगठन ने मनाया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम ।
घोड़ाडोंगरी । भगवान श्री गणेश की आराधना कर मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर राठौर समाज की महिला संगठन द्वारा समाज एवं अन्य सामाजिक महिलाओं को आमंत्रित कर हल्दी कुमकुम कार्यक्रम मनाया।
राठौर परिवार की वरिष्ठ श्रीमती लक्ष्मी राठौर सरिताराठौर,सीमा राठौर, अल्पना राठौर,रिनी राठौर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक महिलाओं को हल्दी कुमकुम लगाकर उपहार भेंट किए वहीं महिलाओं ने अंताक्षरी व उखाने के माध्यम से एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया ।
सामाजिक स्तर पर महिला सशक्तिकरण और महिला को जागरूक बनाने का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा भजन कार्यक्रम भी आयोजित किए गए । हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में पुष्पा राठौर, सोनल राठौर,शकुंतला घाणेकर,विनीता मालवीय,शशि महतो, उर्मिला मालवीय,प्रीति मालवीय,उषा राठौर,सुकन्या गावंडे,सुषमा राठौर,सरला राठौर,रानी राठौर, वर्षा राठौर,प्रीति राठौर,ममता साहू ,शीला कटोले, सहित अनेकों महिलाए उपस्थित रही ।