सीएम राइज के विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव में दिखाई प्रतिभा

सीएम राइज के विद्यार्थियों ने वार्षिकोत्सव में दिखाई प्रतिभा
(11वी के जूनियर छात्रों ने 12वी के सीनियर छात्रों को दी विदाई )
घोड़ाडोंगरी ।सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया । मंगलवार सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में कक्षा 1 से 12 वी में अध्यनरत छात्र/ छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेटी बचाओ नाटक मंचन, देशभक्तिगीत ,लोकनृत्य , मराठी नृत्य,लोकगीत ,शैक्षिक संवादो से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । प्राचार्य विवेक तिवारी ने कहा कि वार्षिक उत्सव मनाने का हमारा प्रयोजन विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ सामाजिकता, सामूहिकता और संगठनात्मक की भावना विकसित करना,

जिसके माध्यम से विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर उन्हें नया अनुभव मिलता है उनमें संस्कृतिकता की भावना विकसित होती है । सीएम राइज विद्यालय की छात्रनायिका पायल कहार ने बताया कि पूरे शिक्षा सत्र में आयोजित विभिन्न गतिविधियों जिसमें बालसभा, सीसीएलई ,खेलकूद, सांस्कृतिक एकेडमी एवं शाला के बाहर जिलास्तर एवं राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर प्राचार्य श्री विवेक तिवारी जी द्वारा सम्मानित किया गया । वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मध्यांतर में प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत किया गया वही सीएम राइज विद्यालय के शिक्षकों को भी उत्कृष्ट कार्य करने पर अभिनंदन व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों को पठन-पाठन संबंधी गतिविधियों का आयोजन ही नहीं होता वरन् विद्यार्थियों में बहुमुखी विकास के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इनमें सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी का वार्षिकोत्सव बैतूल जिले में अपना विशेष महत्व रखता है । प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में उत्साह और उमंग के साथ वार्षिकउत्सव संपन्न हुआ ।
सीएम राइज विद्यालय कक्षा 11वीं के जूनियर छात्रों ने अपनी सीनियर कक्षा 12वीं के छात्रों को भावभीनी बिदाई दी । इस दौरान सीनियर छात्रों ने विधिवत अपने जूनियर छात्रों को शाला का कार्यभार सौपा । कार्यक्रम में उपस्थित पालकों/अभिभावकों ने कहा सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य श्री विवेक तिवारी जी द्वारा किए जा रहे ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में बेहतर शिक्षा के साथ वर्ष भर गतिविधियां कराई जाती है जो कही देखने को नही मिलती ऐसे आयोजन से मनोरंजन ही नहीं बल्कि सभी छात्र/छात्राओं में रुचियां और प्रगति का लेखा-जोखा जानना होता है । ऐसे आयोजन से सभी विद्यार्थियों में नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है ।उपस्थित पालकों/अभिभावकों ने कार्यक्रम कि प्रशंसा की ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.