सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ग्राम जावरा में ग्रामोत्सव का भव्य आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ग्राम जावरा में ग्रामोत्सव का भव्य आयोजन

आठनेर I विद्या भारती मध्यभारत प्रांत ग्राम भारती शिक्षा समिति बैतूल द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय जावरा तहसील आठनेर में भव्य ग्रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य शोभायात्रा से की गई। शोभायात्रा में श्री राम राजा दरबार, कृष्ण – कन्हैया की झांकी, नौदुर्गा, विशेष आकर्षक का केंद्र रहा।

साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ गौपूजन से किया गया। ग्रामोत्सव के अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किए गए। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य श्री दुर्गादास धोटे के द्वारा किया गया। साथ ही अतिथि स्वागत संयोजक मण्डल के सदस्य के द्वारा किया गया। शारीरिक कार्यक्रम में योग, आसन, पिरामिड, समता, साहसिक प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक गायन, संस्कृतिक (नृत्यों ) की प्रस्तुति , विद्यालय के प्रतिभा सम्मान में कक्षा पंचम व अष्टम के सर्वाधिक अंक प्राप्त भैया बहिनों को, एवं शासकीय सेवा में कार्यरत एवं विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही वृद्धजन सम्मान, ग्राम प्रतिभा सम्मान, पारम्परिक व्यवसाय में कार्यरत लोगों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण श्री उत्तम कुमार पंडाग्रे जी भारतीय जीवन बीमा निगम इंदौर के द्वारा दिए गए। रंगमंचीय कार्यक्रम में समग्र ग्राम विकास के नौ आयामों पर छात्रों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जिला समिति पदाधिकारी मुख्यवक्त श्री बालाराम साहू जी अध्यक्ष, ग्राम भारती शिक्षा समिति बैतूल, राजेश मंसूरिया जी जिला सचिव, जिला समिति सदस्य श्री नाथुराम पवार जी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जावरा समिति के अध्यक्ष श्री खेमराज अडलक जी, प्रधानाचार्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में भैया बहिन , पूर्व छात्र और ग्रामवासियों की उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के वरिष्ट श्री नामदेव सारटकर जी ने की। आभार प्रकट श्री इंद्रदेव कोसे जी के द्वारा किया गया। समरस भोज (सहभोज पंगत) के बाद ग्रामोत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.