#स्वामी_विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस पर युवा संगोष्ठी संपन्न
12 जनवरी 2025 म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंदजी की जयंती के अवसर पर उनके जीवन एवं विचारों के प्रचार–प्रसार हेतु विचार संगोष्ठी सी एम राइस शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमला में आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंदजी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेन्द्र सोनी जी के द्वारा की गयी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए श्री अरविंद पाटणकर ने कार्यक्रम की रूपरेखा, अतिथियों का परिचय कराया।
अरविंद माथनकर, विकास खंड समन्वयक ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय को प्रस्तुत कर स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तिगत और सामाजिक विकास के स्तंभों के रूप में आत्मविश्वास, आत्म-अनुशासन और निस्वार्थ सेवा के महत्व पर जोर दिया।
श्री मुकिंदराव ठाकरे प्राध्यापक, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय आमला द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की महत्ता का उल्लेख किया इन्होंने व्यक्ति की इच्छा शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा विवेकानंद जी का ध्येय था । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष श्री मनोज विश्वकर्मा ,अध्यक्ष, नगर विकास प्रस्फुटन समिति आमला ने युवाओं से सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने का आव्हान किया उन्होंने इस बात का विशेष उल्लेख किया की आज के आधुनिक समय मे विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेकर सर्वाधिक युवा आबादी वाले भारत देश को पुन: विश्व गुरू बनाया जा सकता है।
मुख्य वक्ता श्री नरेन्द्र सोनी जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए शिकागो में स्वामी विवेकानंदजी के महान उद्बोधन को रेखंकित किया जो आज विश्व इतिहास में विश्व बंधुत्व के लियें याद किया जाता है, भारतीय दर्शन को उन्होंने विश्व के सम्मुख रखा संपूर्ण दुनिया आज स्वामी विवेकानंद के विचारों को जानती है उन्होंने आज संपूर्ण विश्व को स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलने की बात कही ।
अतिथि का सम्मान पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया संचालन अरविंद पाटणकर परामर्शदाता ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री लखन यादव ,अध्यक्ष मां रेणुका पर्यावरण विकास समिती, आमला द्वारा किया गया।व्याख्यानमाला के अवसर पर नवांकुर संस्था के प्रति निधि सामाजिक कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थी, नवांकुर एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्य, धनीराम गढेकर श्रीमती संध्या चौधरी श्री छोटेलाल बामने श्री नितेश साहू आदि उपस्थित रहे।