जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खंडवा बालिका वर्ग विजेता

कल दिनांक 08/01/25 को हरदा जिले में आयोजित कमल युवा खेल महोत्सव 2024-2025 जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खंडवा बालिका वर्ग विजेता रही जिसमे , सलोनी योगी , सोनू डवार , रश्मि बेटेकर , श्रद्धा पटेल , बिराज चंदेल , साक्षी बोर्नरे , प्राची मालाकार , प्रियांशी कनाडे , प्राची , सुनयना पचोरे , सुहानी कपिल , का अच्छा योगदान रहा

खंडवा की टीम के जीतने पर खंडवा वॉलीबाल एसोसिएशन के सेक्रेटरी तेजपाल महाजन सर ( आर्मी ) अध्यक्ष अमर यादव जी और उपाध्यक्ष उज्ज्वल अरोरा और कोच अमित जांगिड़ ने हर्ष व्यक्त किया और टीम को बधाइयां दी |

Get real time updates directly on you device, subscribe now.