सतपुड़ा महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी की चुनाव प्रक्रिया संपन्न
ग्राम भारती महिला मंडल के सभा कक्ष में आज दिनांक 7.1.2025 को नियमानुसार निर्मित ए एल एफ सतपुड़ा महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी का द्वितीय बार जिला सिटी मिशन मैनेजर श्रीमान अखिलेश चौहान सर बैतूल की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। चुनाव प्रक्रिया में सतपुड़ा महिला मंडल से लाभान्वित महिलाये श्रीमती अर्चना मोहंती श्रीमती ज्योति बागडे श्रीमती सोनम सावरकर श्रीमती बसंती मोहबे श्रीमती राखी जैन श्रीमती ममता सातनकर
आशा मोहबे श्रीमती शांति जगदेव ने ऋण लेकर अपने रोजगार को किस तरह आगे बढ़ाया और भविष्य में क्या करना चाहती है बतलाया। सतपुड़ा महिला मंडल कि नवीन प्रबंधकारणी ने अपने-अपने पद की गरिमा को रखते हुए कार्य करने के लिए सहमति दी।ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती भारतीअग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती नंदा सोनी के द्वारा इस समूह को आगे उठाने के लिए हमेशा सहयोग दिया। सभी के समक्ष 5/ 1/ 2025 तक बैंक पासबुक आय व्यय पत्रक देखा ।श्रीमान अखिलेश सर ने भी प्रसन्नता जाहिर की साथ ही नई योजना के बारे में जानकारी दी इस संगठन के माध्यम से आज 15 महिलाएं लोन लेकर अपना स्वरोजगार कर रही हैं। आगे भविष्य में भी बढ़ाने के लिए सतपुड़ा महिला मंडल से अपेक्षा की सभी महिलाओं नेश्रीमान अखिलेश सर एवं ग्राम भारती महिला मंडल को धन्यवाद दिया।